दतिया में खेत पर किसान को गोली मारी घायल

दतिया में खेत पर किसान को गोली मारी घायल

pदतिया जिले के थाना चिरूला क्षेत्र के ग्राम हुकुम पुर में एक किसान को रंजिश के चलते उसी के खेत पर गोली मार दी। सूचना के बाद पहुंची थाना चिरूला पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाई। बताया गया है 4 लोगों ने किसान को गिरकर मारपीट की और गोली मारकर आरोपी फरार हो गए। घायल का नाम हरीश राजपूत है तथा आरोपियों के नाम सीताराम, छोटेलाल, आनंद, संजू है। थाना चिरूला प्रभारी गिरीश शर्मा ने बताया मामला रंजिश का है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। p


User: Bulletin

Views: 32

Uploaded: 2020-10-04

Duration: 01:59

Your Page Title