देशविरोधी गतविधियों में एक ही संगठन का नाम क्यों सामने आता है: सुबुही खान

देशविरोधी गतविधियों में एक ही संगठन का नाम क्यों सामने आता है: सुबुही खान

सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा कि चाहे राम मंदिर का निर्माण हो चाहे नागरिकता कानून हो. ये संगठन हमेशा ही आगे आकर दंगे फैलाने का काम करता है. आखिरकार एक ही संगठन का नाम हर बार देशविरोधी गतिविधियों में क्यों आता है इसका मतलब कुछ तो है. शाहीन बाग में बैठा हर आदमी तो देशविरोधी नहीं हो सकता है ना. सुबही ने कहा कि हाथरस रेप केस में कैसे दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. रामपुर में भी एक बच्ची का रेप हुआ. लेकिन आरोप मुसलमान होने की वजह से कुछ बोल नहीं रहे हैं.


User: NewsNation

Views: 7

Uploaded: 2020-10-07

Duration: 01:54