शाजापुर: कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए त्यौहार

शाजापुर: कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए त्यौहार

pआगामी त्यौहार नवरात्रि दशहरा दीपावली ईद ए मिलाद आदि त्योहारों को लेकर मक्सी के थाना परिसर पर शाजापुर एसडीओपी दीपा दौड़वा नायब तहसीलदार संदीप इवने, मक्सी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद राघव, एसआई कैसी सीरवी मक्सी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर आनंद नायक पटवारी, भगवानसिंह गुर्जर, शैलेंद्रसिह सिसोदिया आदि लोगों ने नगर के वरिष्ठ जनों के साथ त्योहारों को शांति पूर्वक एवं कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ-साथ शासन की गाइड अनुसार त्यौहार मनाने की बात कही। बैठक में नवगत एसडीपीओ द्वारा शासन का लिखित आदेश भी बताया गया। जलसा जुलूस इत्यादि पर पाबंदी की बात की गई। वही सभी लोगों ने अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने हेतु बाध्यता जताई इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के डॉ रवि पांडे भाजपा के उभरते नेता रवि लोधी हिन्दू नेता लोकेन्द्र सोनी समाज सेवी लोधी राधेश्याम देवड़ा डॉक्टर केसर सिंह चौधरी नरेंद्र भावसार मुस्लिम समाज के अनp


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-10-08

Duration: 00:34

Your Page Title