इन मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व बसपा नेता छट्ठू राम

इन मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व बसपा नेता छट्ठू राम

इन मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पूर्व बसपा नेता छट्ठू रामbr #in mango ko lekar #aamran ansan #purv bsp neta br ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील में जन समस्याओं और कई सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पूर्व बासपा नेता छट्ठू राम के नेतृत्व में जोरदार तरीक़े से सिस्टम के खिलाफ़ जबरदस्त तहसील परिसर बेल्थरारोड में कल से चल रहा था ।आज प्रशासन ने बिना अनुमति का धरना प्रदर्शन करने,कोविड-19 व धारा 144 सीआरपीसी के उलंघन के आरोप में 188 महामारी अधिनियम के तहत पूर्व मंत्री और बासपा नेता छठ्ठू राम सहित 13 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा उभांव थाना में पुलिस ने दर्ज किया है।और विवेचना चौकी प्रभारी आर के सिंह को सौंपी गयी है। यह मुकदमा उप निरीक्षक दिनेश विश्वकर्मा की तहरीर पर दर्ज की गई है।उक्त सूचना उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मौखिक दी है।छठ्ठू राम 7 सूत्रीय जन समस्याओं को लेकर मंगलवार से तहसील परिसर में अपने साथियों के साथ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किये हुए है।भूख हड़ताल दूसरा दिन भी जारी है यही नागवार गुजर रही है।


User: Patrika

Views: 15

Uploaded: 2020-10-08

Duration: 05:44