KXIP के जख्मी शेरों से भिड़ेंगे SRH के वॉरियर्स| IPL2020|

KXIP के जख्मी शेरों से भिड़ेंगे SRH के वॉरियर्स| IPL2020|

IPL 2020 का 22वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये 6ठां मैच होगा. इससे पहले पंजाब और हैदराबाद 5-5 मैच खेल चुकी हैं. केएल राहुल की टीम पंजाब को बीते 5 मैचों में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद भी 5 में से 3 मैच हार चुकी है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना अब काफी जरूरी हो चुका है. यदि किंग्स 11 पंजाब आज का मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की दौड़ में उनकी दावेदारी काफी कमजोर पड़ जाएगी.


User: NewsNation

Views: 7

Uploaded: 2020-10-08

Duration: 03:18

Your Page Title