पीयूसी ना होने पर 15 वाहनों के काटे चालान

पीयूसी ना होने पर 15 वाहनों के काटे चालान

pऔरैया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन प्रवर्तन दल रेहाना बानो यात्री माल कर अधिकारी एवं प्रवर्तन सिपाही शैलेंद्र कुमार तथा अनिरुद्ध यादव द्वारा 02 ओवरलोड वाहनों को देवकली चैकी में चालान कर निरुद्ध किया गया तथा 15 चालान प्रदूषण प्रमाण उपलब्ध न होने में किए गए। जिसमें कुल प्रशमन शुल्क दो लाख रुपये देय है। वाहनों के प्रपत्र की जांच की गई। वही पर संभागीय निरीक्षक औरैया द्वारा स्कूली छात्रो को सड़क सुरक्षा के बारे में जैसे कि निबन्ध लेखन, स्वरचित कविताएं,कोलार्ज, पोस्टर, पेन्टिग, स्केचिंग ई-कार्ड, स्लोगन, क्विज एवं रंगोली आदि आन लाइन टास्क दिया गया एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। यात्रीमालकर अधिकारी एवं संभागीय निरीक्षक औरैया के द्वारा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। विभिन्न स्थानों पर ई चालान एप से हुए चालान के विभिन्न अपराधों से आमजन को अवगत कराया गया। समस्त वैध प्रपत्र रखने।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-10-08

Duration: 00:30

Your Page Title