आलू व्यापारी ने इस वजह से उठया ऐसा कदम

आलू व्यापारी ने इस वजह से उठया ऐसा कदम

आलू व्यापारी ने इस वजह से उठया ऐसा कदमbr #aloo kishan #is wajah se #uthaya #khaufnak kadam br फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेंत्र के आलू व्यापारी ने सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की और मौके से तमंचा बरामद किया है।br जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसापुर निवासी 35 वर्षीय अमित सिंह उर्फ बब्बर पुत्र उमेश सिंह नबीगंज जनपद मैनपुरी में आलू का कारोबार करते थे।अमित के चाचा सोवरन सिंह ने बताया कि पुत्रबधू नीतू अपनी ननद स्वेता के पास शहर कोतवाली के लिंजीगंज अस्पताल बीते लगभग एक सप्ताह से गयी थी। स्वेता लिंजीगंज में एएनएम पद पर तैनात है । घर पर अमित के 10 वर्षीय पुत्र अक्षय सिंह, अमित की माँ मधु आदि परिजन थे। अमित कई दिन बाद बाहर से घर आया और अपने कमरे में जाकर सुबह तड़के लेट गया। कुछ देर बाद उसने खुद को तमंचे से सिर में गोली मार ली।


User: Patrika

Views: 7

Uploaded: 2020-10-08

Duration: 01:48

Your Page Title