अवैध संबंधों के शक में पत्नी का सिर धड़ से किया अलग

अवैध संबंधों के शक में पत्नी का सिर धड़ से किया अलग

बांदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का सिर कलम कर दिया। यही नहीं हत्यारा पत्नी के सिर को हाथ में लेकर पैदल ही पुलिस थाने लेकर पहुंच गया। जिसने भी यह दृश्य देखा उसके होश उड़ गए। पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। घटना बाँदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है। कोतवाली पहुंचे आरोपी किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी विमला का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि से चल रहा था। उसने कई बार पत्नी को रोका, लेकिन वह नहीं मानी। पति ने इस पर आपा खो दिया और पत्नी का सिर फरसा से काटकर धड़ से अलग कर दिया।br br प्रेमी को भी मारने दौड़ा पति-br br मृतिका के चाचा का कहना है कि सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति किन्नर यादव फरसा लेकर पहले प्रेमी रवि पर वार करने के लिए दौड़ा। पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर पर फरसा से हमला किया। वह घायल होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद पति ने उसकी गर्दन काट दी। यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां छुप गए। किन्नर यादव यहीं पर नहीं रुका और पत्नी का सिर हाथ में लेकर सीधे पुलिस के पास कोतवाली पहुंच गया। जहां उसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही बबेरू के पूर्व विधायक विसंभर यादव भी घटना स्थल पहुँचे।br br पत्नी को होटल में सोता छोड़ पति हुआ फरार, बेटे को ले गया साथ-br br मथुरा.


User: Patrika

Views: 402

Uploaded: 2020-10-09

Duration: 03:07

Your Page Title