दिल्ली की इस रसोई में सिर्फ एक रुपये में मिलता है दोपहर का खाना

दिल्ली की इस रसोई में सिर्फ एक रुपये में मिलता है दोपहर का खाना

पश्चिम दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में भूतों वाली गली में स्थित, श्याम रसोई जरूरतमंदों को सिर्फ एक रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाता है। रसोई ने दिल्लीवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। श्याम रसोई चला रहे, 51 वर्षीय परवीन कुमार गोयल ने कहा, “हम हर रोज यहां 1000 से 1100 लोगों को भोजन कराते हैं और ई-रिक्शा के माध्यम से इंद्रलोक, साई मंदिर जैसे आस-पास के क्षेत्रों में पार्सल भी उपलब्ध कराते हैं। हमें लोगों से दान भी मिलता है।”


User: Prabhasakshi

Views: 3

Uploaded: 2020-10-12

Duration: 03:10

Your Page Title