मामूली विवाद में चाकू से गोदकर दो युवकों की ली जान, यह है पूरा मामला

मामूली विवाद में चाकू से गोदकर दो युवकों की ली जान, यह है पूरा मामला

मामूली विवाद में चाकू से गोदकर दो युवकों की ली जान, यह है पूरा मामलाbr #mamuli vivad #chaku se mara #Yuvako ki li jaan #mamla br निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद में हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजामbr हत्या के बाद गांव में भारी तनाव कई थानों की फोर्स मौके पर तैनातbr आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जबकि एक को गंभीररूप से घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनत कर दी गयी है।


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2020-10-12

Duration: 02:57

Your Page Title