कोरोना महामारी में गरबा डांसर ने तैयार की विशेष पीपीई किट-थीम वाली नवरात्रि पोशाक

कोरोना महामारी में गरबा डांसर ने तैयार की विशेष पीपीई किट-थीम वाली नवरात्रि पोशाक

गुजरात में पहली बार, कोरोना महामारी के कारण नवरात्रि उत्सव के दौरान कोई गरबा नहीं होगा। लेकिन अहमदाबाद में एक गरबा डांसर कुछ नया लेकर आये हैं। उन्होंने एक विशेष प्रकार की पीपीई किट-थीम वाली नवरात्रि पोशाक तैयार की है, जो प्लास्टिक से बनी हैं। कोरियोग्राफर और डिज़ाइनर अनुज मुदलियार ने कहा, "हालांकि सरकार ने गरबा पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन मैं डॉक्टरों, नर्सों जैसे कोविद-19 के योद्धाओं को पीपीई-थीम वाली गरबा ड्रेस में चित्रित करना चाहता था।" हालांकि, गुजरात सरकार ने गरबा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन देवी दुर्गा की मूर्ति या चित्र की बिना संपर्क में आये पूजा की अनुमति दी गई।


User: Prabhasakshi

Views: 2

Uploaded: 2020-10-13

Duration: 02:32

Your Page Title