Madarsa: क्या मदरसों में दी जा रही है जिहाद की ट्रेनिंग?, देखें खास रिपोर्ट

Madarsa: क्या मदरसों में दी जा रही है जिहाद की ट्रेनिंग?, देखें खास रिपोर्ट

असम सरकार ने नवंबर से राज्य में सरकारी मदरसों को बंद करने का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार ने कहा है कि जनता के रुपयों से धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती है, इसलिए सभी सरकारी मदरसों को अगले महीने से बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मदरसों में पढ़ाई जानें वाली अल हिदाया किताब में जिहादी पाठ पढ़ाया जाता है. जिस पर न्यूज नेशन पर खुलासा किया गया. किताब के 17 वें नंबर पेज पर लिखा है. जो जिहाद को ना मानें उसका कत्ल कर देना है.


User: NewsNation

Views: 21

Uploaded: 2020-10-15

Duration: 04:13

Your Page Title