मितौली डाक घर मे आधार बनवाने में लोगों को आ रहीं दिक्कते

मितौली डाक घर मे आधार बनवाने में लोगों को आ रहीं दिक्कते

pमितौली खीरी आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं को लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। आरोप है- डाकघर मितौली में आधार बनवाने के नाम पर जो उपभोक्ता आते हैं। उनसे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने के बाद भी आधार नहीं बन पा रहा है। आधार कार्ड बनवाने वाले बताते हैं दो-दो बार निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा जमा करने के बाद भी आधार नहीं बन पाया है। जो समस्या का विषय है।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-10-16

Duration: 00:50