बलिया घटना मामले में पुलिस की 10 टीमें कर रहीं यह बड़ी कार्यवाही

बलिया घटना मामले में पुलिस की 10 टीमें कर रहीं यह बड़ी कार्यवाही

बलिया घटना मामले में पुलिस की 10 टीमें कर रहीं यह बड़ी कार्यवाहीbr #baliyakand #policeki10temein #Karwai #mamla br खुली पंचायत में अधेड़ की हत्या का मामला।br एडीजी जोन ब्रज भूषण का बयान।br घटना के वक्त मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।br शासन ने मौके पर मौजूद अफसरों पर कार्यवाही की है।br नामजद 8 आरोपियों ने से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है।br पुलिस की 10 टीमें सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही हैं।br घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।br मामले में ऐसी कार्यवाही होगी जो नजीर बन जाये।br रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव पहुंचे थे एडीजी ब्रजभूषण।br घटनास्थल का मुआयना,ग्रामीणों से की पूछतांछ।


User: Patrika

Views: 3

Uploaded: 2020-10-16

Duration: 04:50

Your Page Title