रॉन्ग साइड से आ रहे गुंडों ने भाई-बहन बहन और पिता को बेरहमी से पीटा घायल

रॉन्ग साइड से आ रहे गुंडों ने भाई-बहन बहन और पिता को बेरहमी से पीटा घायल

pलखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुंडों का आतंक लगातार जारी है। पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते गुंडों में जरा सा भी खौफ नहीं है। ताजा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है यहां अस्पताल के लिए परिवार के साथ बाइक पर जा रहे एक भाई बहन की गाड़ी में उल्टी दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार गुंडों ने टक्कर मार दी।  टक्कर लगते ही बाइक से भाई-बहन गिर गए इस दौरान भाई ने गुंडे को थप्पड़ जड़ दिया और बाइक को सही चलाने की नसीहत दी फिर क्या था। गुंडों ने फौरन अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया तब तक 5-6 गुंडे हाथों में रॉड बैट और हाकी लेकर आ गए और भाई बहन पर टूट पड़े।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-10-18

Duration: 01:27

Your Page Title