क्रिकेट के महाभारत में आईपीएल का सट्टा लगाने वाले 12 सटोरिए गिरफ्तार

क्रिकेट के महाभारत में आईपीएल का सट्टा लगाने वाले 12 सटोरिए गिरफ्तार

pझांसी। क्रिकेट के चल रहे महाकुंभ आईपीएल के शुरू होते ही। क्रिकेट के सट्टा माफिया सक्रिय हो गए। एक का दस पाने के लालच में जनपद के कई लोग सट्टा माफियाओं के भेजे गए बुकी के जाल में फस कर खुद की व परिवार की जोड़ी हुई रकम को दाव पर लगाकर भाग्य आजमाने की कोशिश में बर्बाद हो जाते है। आखिरी रास्ता फिर उनके पास आत्महत्या जैसा ही घिनौना अपराध बचता है। फिलहाल ऐसी घटना के पूर्व ही झांसी पुलिस ने अपनी कमर कस कर इस अपराध को जनपद से समाप्त करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में एस ओ जी व थाना सीपरी बाजार पुलिस ने आईपीएल के सटोरियों पर निगाह रखते हुए कुछ संदिग्ध मोबाइल के नम्बर सर्वलानस पर लगा दिए थे। इसी क्रम में पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिल गई। एस ओ जी व थाना सीपरी बाजार पुलिस ने बिहारी चौराहे के पास बने एक आवास पर छापा मारकर दर्जन भर सटोरियों को दबोच कर चार पहिया वाहन लैपटॉप मोबाइल व हजारों की नदकी बरामद कर ली।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-10-19

Duration: 01:26

Your Page Title