नगला परमंदी में हस्तकला एवं सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ

नगला परमंदी में हस्तकला एवं सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ

pइकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरारी ग्राम पंचायत के नगला परबंदी में हस्तकला एवं सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर संचालिका सीमा गौतम ने बताया है कि महिलाएं और छात्राओं के लिए सिलाई एक बहुत अच्छा रोजगार है जिससे वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। वही उन्होंने बताया है कि सिलाई और हस्तकला जिंदगी भर उनके काम में आएगी इस मौके पर कई महिलाएं मौजूद रहीं।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-10-22

Duration: 00:28

Your Page Title