ललितपुर: ओमनी औऱ मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, चार गंभीर

ललितपुर: ओमनी औऱ मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, चार गंभीर

pतालबेहट (ललितपुर)- बार बांसी रोड पर पुलवारा के निकट पड़ने बाली मोड़ जहां पहले भी कई घटनाये घट चुकी हैं आज फिर ओमनी और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमे मोटरसाइकिल सवार रितेश पुत्र वकसू टेंनगा निवासी उम्र लगभग 35 वर्ष व ओमनी सवार धर्मेन्द्र चंदेल पुत्र हीरालाल निवासी चंदेरी, राजपाल पुत्र शोभाराम निवासी वस्त्रावन, विनोद चंदेल पुत्र सिरनाम निवासी हाट का पुरा गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलते ही बार पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को अपनी गाड़ी से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया हैं। ओमनी में पांच बच्चे सहित 12 लोग सवार थे। जो सभी चंदेरी मध्यप्रदेश के हाटपुरा से चंदवाली में एक हवनोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि पुलवारा के पास पड़ने वाली खतरनाक मोड़ पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से अचानक जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे ओमनी चालक आनन फानन में भागते हुये पुलवारा गांव में घुस गया। वहां भी लोगो मे अफरा तफ़री मच गयीं।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-10-22

Duration: 00:10

Your Page Title