परिवार और समाज के लोगों का नजरिया बदलने का हमारा प्रयास सफल होगा

परिवार और समाज के लोगों का नजरिया बदलने का हमारा प्रयास सफल होगा

परिवार और समाज के लोगों का नजरिया बदलने का हमारा प्रयास सफल होगाbr #Parivar #Samaj #najariya #badalne ka Prayash #Safalbr आजमगढ़। भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 का जिला मुख्यालय पर प्रमोशन किया गया। इस फिल्म में जनपद के अतरौलिया निवासी भोजपुरी नायक अथर्व सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पूर्वांचल से जुड़े अधिकांश कलाकार रहे। इसकी शूटिग भी ज्यादातर पूर्वांचल में ही हुई है। इसके पूर्व अभिनेता मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला में जिले के संतोष श्रीवास्तव ने काम किया था। अभिनेता अथर्व सिंह ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी के कई रिकार्ड तोड़ेगी। शहर के मुरली टाकीज में 23 अक्टूबर को भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला-2 दिखायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मैं इसके पहले भी दो हिदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-10-22

Duration: 06:34

Your Page Title