Satta | Inside Story: A Game of Political Power | Ep 46-47 | 16, 17 Sep 2019

Satta | Inside Story: A Game of Political Power | Ep 46-47 | 16, 17 Sep 2019

:br नवाद जिले के सदर प्रखंड के पथरा गाँव के निवासी राजबल्लभ यादव की पहचान एक दबंग विधायक के रूप में रही है. क़रीब एक दशक बाद 2015 के इलेक्शन में RJD नवाद विधानसभा क्षेत्र से राजबल्लभ यादव MLA निर्वाचित हुआ था.br br 1990 में बिहार में विधानसभा के चुनाव हुए थे. कुल 324 सीटों में से जनता दल को 122 सीटें मिली थीं. प्रधानमंत्री वीपी सिंह रामसुंदर दास को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे और चंद्रशेखर रघुनाथ झा को. गतिरोध को तोड़ने के लिए उपप्रधानमंत्री देवीलाल ने लालू प्रसाद यादव का नाम सुझाया और फिर नाम पर सहमति बन गई. लेकिन पेच फंस गया. पेच ये कि तमाम सहमतियों के बाद भी जनता दल को बहुमत जुटाने के लिए 10 सीटें कम पड़ रही थीं. ऐसे में बीजेपी के पास 39 विधायक थे. एक नाम था कृष्णा यादव का. कृष्णा यादव ने पार्टी में टूट कर ली और 10 विधायकों के साथ जनता दल में शामिल हो गए. कृष्णा यादव की बदौलत लालू यादव की सरकार बन गई. राजबल्लभ यादव इसी कृष्णा यादव का छोटा भाई है.


User: Satyanveshi - Crime Patrol Inside Stories

Views: 25

Uploaded: 2020-10-22

Duration: 11:47