अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित

अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित

pशाजापुर आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी व्यवसाय करने के लिये विस्फोटक नियम 1983 के नियम 154 एवं155 के अधीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी शाजापु रद्वारा आतिशबाजी के क्रय-विक्रय लायसेंस प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक व्यक्तियों से अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए आगामी 02 नवम्बर 2020 (छूट्टी केदिन को छोड़कर) सांयकाल 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद प्रस्तुत आवेदन पत्रोंपर विचार नहीं किया जायेगा। शाजापुर जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी की दुकान का स्थान बापूकी कुटिया निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर दुकाने पायी जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि संबंधित आवेदकों से आवेदन फार्म प्रारूप ए.ई.


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-10-22

Duration: 00:58