अब क्विज के जरिए बच्चों की पढ़ाई

अब क्विज के जरिए बच्चों की पढ़ाई

br आओ सीखे कार्यक्रम की शुरुआतbr वॉट्सएप पर क्विज सॉल्व करेंगे बच्चेbr लेकिन कहां से आएगा हर बच्चे के लिए मोबाइलbr br कोविड १९ के चलते पिछले लंबे समय से स्कूल बंद हैं। सरकारी हो या फिर निजी स्कूल सभी में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है। हालांकि विभाग ने स्कूल खोले जाने के संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा है साथ ही ऑनलाइन टीङ्क्षचग को बढ़ावा देने के लिए आओ सीखे कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जो दरअसल एक क्विज है। आपको बता दें कि यह क्विज पहली से १२वीं तक के विद्यार्थियों के लिए है। व्हाट्सएप आधारित इस अभ्यास क्विज प्रतियोगिता की दो खास बात यह है कि इस क्विज कॉम्पटिशन को चार दिन में पूरा करने का मौका दिया गया है। विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों पर समझ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस क्विज कॉम्पटिशन की शुरुआत की गई है।


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 03:50

Your Page Title