सीमा विवाद में फँसी मासूम की डेडबॉडी और तड़पती रही मॉ की ममता

सीमा विवाद में फँसी मासूम की डेडबॉडी और तड़पती रही मॉ की ममता

pइटावा: मोटर साइकिल सवार को इनोवा कार ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर अवस्था में घायल हो गया और युवक का मासूम बेटा उछल कर चम्बल नदी में जा गिरा जिसको निकालने के लिए माँ तड़पती रही और शासन की मदद की आश करती रही| पर अभी तक कोई शासन प्राशन का नुमाईन्दा नहीं पहुँचा क्यूँकि जो पुल है वह यूपी और एमपी सीमा को जोड़ता है तो पहिले ये तो तय हो जाए की अब कौन वहाँ जाएगा वही सरकारें हर व्यक्ति को इंशाफ और न्याय देने के बड़े वादे करते नहीं थकते बातें होतीं है उन सीमा विवादों की सुरक्षा की पर एक ही देश और समीप के प्रदेश की सीमाओं में एक मासूम की लाश के लिए अभी तक तय नि हुआ की ये किस प्रदेश का काम है इस तरह तरह की ह्रदयविदारक घटनायें यही साबित करती है की अब वसधैव क़ुटुम्बकम की बात सोचना भी एक सपने के समान है जाह एक महिला एक मॉ अपने मासूम का चेहरा देखने को रोड पर बैठी है| p


User: Bulletin

Views: 0

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 01:01

Your Page Title