अब कॉल पर भी मिल रही धमकियां

अब कॉल पर भी मिल रही धमकियां

br पशुधन सहायकों को टैग लगाने में आ रही परेशानीbr 20 फीसदी का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया विभागbr अब बीडीओ के माध्यम से समझाइश का प्रयासbr कोरोना के बहाने कैम्प लगाने को तैयार नहीं विभागbr br पशु पालन विभाग की ओर से चलाया जा रहा एफएमडी अभियान पशुधन सहायकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उनके साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं तो सामने आ ही रही थीं लेकिन अब मोबाइल पर भी धमकी मिलने लगी हैं। ऐसे में इन कार्मिकों के सामने परेशानी पैदा हो गई है वह पशुओं की टैगिंग कैसे करें। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पशुपालकों की समझाइश के लिए अब विकास अधिकारियों की मदद ली जाएगी जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। br


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 08:15

Your Page Title