प्रशासन चला गांव की ओर: ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान

प्रशासन चला गांव की ओर: ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान

pइटावा जनपद की जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशानुसार इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुफई में प्रशासन द्वारा एक कैंप लगाया गया कैंप का नाम प्रशासन चला गांव की ओर रखा गया है इस कैंप में ग्रामीणों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है इस मौके पर रामचरण मीणा, धर्मेंद्र सिंह लेखपाल विद्यासागर,नायव तहसीलदार अवनीश, पूजा भदोरिया लखन राजपूत आदि लोग मौजूद रहे जिन्होंने ग्रामीणों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया| p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 00:35

Your Page Title