हत्या से शहर में सनसनी, आरोपी फरार

हत्या से शहर में सनसनी, आरोपी फरार

pशाजापुर के विजयनगर इलाके में पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कमरे में बंद कर फरार हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही लालघाटी पुलिस मय दल बल के मौका स्थल पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। साथ ही पुलिस कप्तान पंकज श्रीवास्तव डॉग स्कॉट एवं एफएसएल टीम के साथ मौका स्थल पहुंचे और मौका स्थल की बारीकी से जांच की। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। शाजापुर शहर के विजयनगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे दंपत्ति का विवाद इतना बढ़ गया कि एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौका स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि पूरे घर में खून फैला हुआ है। साथ ही घर के स्थिति अस्त-व्यस्त पढ़ी हुई है। लालघाटी पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वही मामले से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर एफएसएल टीम साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास कर रही है। वही डॉग स्क्वॉड को भी बुलवाया गया है। p


User: Bulletin

Views: 18

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 00:35

Your Page Title