MI vs CSK : Ishan Kishan से हुई मिसफील्ड तो Krunal Pandya ने कहे अपशब्द | वनइंडिया हिंदी

MI vs CSK : Ishan Kishan से हुई मिसफील्ड तो Krunal Pandya ने कहे अपशब्द | वनइंडिया हिंदी

Krunal Pandya, who was bowling his 3rd over, burst into anger after getting hit for a four by Imran Tahir as Ishan Kishan did not dive to stop the ball. Sr.Pandya used colorful words for the youngster, and called him ‘Ben Stokes'. Tahir, the No.8 batsman, had sliced the ball towards the boundary. Chennai had a pathetic day with the bat as they were reduced to 245 at the end of the powerplay, but the collapse did not stop there as they lost 3 wickets in the middle overs as well. Sam Curran was the only batsmen who applied himself on the crease, scoring the highest runs for the team.br br आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर गरमाहट देखने को मिलती है. ये आम बात है. पर अपने ही टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा, ये थोड़ा समझ के बाहर आता है. फटाफट क्रिकेट में हर चीज फास्ट हो गया है. इसलिए, दबाव भी ज्यादा रहता है. टी20 क्रिकेट में एक-एक रन भी कीमती होता है. गेंदबाजों की धुलाई होने वाले इस फोर्मेट में रन कम बने, यही हर टीम के गेंदबाज चाहते हैं. और मैदान पर गलतियों की गुंजाइश भी कम रहे, तो फायदा है. पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में एक गलती हो गयी. ईशान किशन से हुई और बदले में उन्हें गाली मिली. डाइव लगाकर चौका रोकने की कोशिश उन्होंने की थी. पर गेंद को फिल्ड नहीं कर सके. इसके बाद सीनियर पांड्या का गुस्सा फूट पड़ा.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 111

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 02:27

Your Page Title