एक विकलांग व्यक्ति ने भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग की जीत की मन्नत मांगी

एक विकलांग व्यक्ति ने भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग की जीत की मन्नत मांगी

pसुवासरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के उपचुनाव में जीत के लिए 1 विकलांग व्यक्ति ने सांवलिया सेठ जाने की मन्नत मांगी। आपको बता दें कि सांवरिया जी कुंता खेड़ी से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर है दुरी। विकलांग व्यक्ति की कितनी बड़ी मनत है कि हरदिप सिंह ढंग विजय हुए तो एसी ही हालात में वह व्यक्ति कुतांखेडी से सांवरिया जी मन्दिर तक विकलांग हालत में दर्शन करने जाएगा। वह व्यक्ति सुवासरा के पोरवाल परिणय रिसोर्ट में अजा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उस व्यक्ति ने संकल्प लिया है। p


User: Bulletin

Views: 9

Uploaded: 2020-10-23

Duration: 01:23

Your Page Title