Pavitra Punia और Eijaz Khan के बीच हुआ जमकर टकराव

Pavitra Punia और Eijaz Khan के बीच हुआ जमकर टकराव

टीवी का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 14 इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दे, बिगबॉस हाउस में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर टकराव दिख रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई की हद बढ़ते ही जा रही हैं। कंटेस्टेंट्स अब अपने असली रूप में नजर आने लगे हैं। आपको बता दे, बीती रात एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर गला फाड़कर चीखते नजर आए। हलाकि दोनों के झगडे को देख कर घर वाले भी दंग रह गए है, जिस तरह से दोनों गुस्सा दिखा रहे है जिसकी शायद ही घरवालों ने उम्मीद की थी। वही दूसरी ओर अब फ्रेशर कंटेस्टेंट के लिए अपना खेल दिखाने के लिए पूरा मैदान साफ हो गया है। बिगबॉस हाउस से अब सभी सीनियर्स जा चुके हैं। वही अब सीजन 14 के पहला कॅप्टन के चुनने की बरी आ गई है। आपको बता दे, एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये दोनों कंटेस्टेंट्स अपनी बात को लेकर अड़े हुए है। वही दूसरी ओर घर में होने वाले कैप्टन के चुनाव को लेकर माहौल गरम नजर आ रहा है। जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और निशांत मल्कानी (Nishant Malkani) आपस में बात करते हैं और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को घर के लिए अच्छा कैप्टन नहीं होने की बात करते नजर आए। बिगबॉस सीजन 14 के सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे लहरें के साथ।


User: LehrenDotCom

Views: 22

Uploaded: 2020-10-24

Duration: 01:37

Your Page Title