शाजापुर फरार आरोपी की गिरफ्तारी होने से ईनाम की घोषणा निरस्त

शाजापुर फरार आरोपी की गिरफ्तारी होने से ईनाम की घोषणा निरस्त

pशाजापुर जिला पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बेरछा थाने में धारा 399, 402 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 5019 के फरार आरोपी राकेश पिता ओमप्रकाश निवासी कंजर डेरा माधोपुर थाना सुन्दरसी की गिरफ्तारी के लिए दो हजार रूपये तथा शुजालपुर मण्डी थाने में धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 302019 के फरार आरोपी अजय पिता ओमप्रकाश निवासी कंजर डेरा माधोपुर थाना सुन्दरसी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की थी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बेरछा थाने में अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 5019 धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार इनामी बदमाश राकेश पिता ओमप्रकाश निवासी कंजर डेरा माधोपुर थाना सुन्दरसी 05 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार होने एवं राकेश पिता ओमप्रकाश कंजर का दूसरा नाम अजय पिता ओमप्रकाश कंजर दोनो अपराधो में वांछित आरोपी एक ही होने पर शुजालपुर मण्डी थाने में धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 302019 के फरार आरोपी अजय पिता ओमप्रकाश निवासी कंजर डेरा माधोपुर थाना सुन्दरसी।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-10-24

Duration: 00:26

Your Page Title