IPL 2021 की ओर से CSKके कप्‍तान धोनी का इशारा| Dhoni |CSK|

IPL 2021 की ओर से CSKके कप्‍तान धोनी का इशारा| Dhoni |CSK|

आईपीएल 2020 में अब तक एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का सफर अच्‍छा नहीं रहा है. यूं कहें कि सीएसके ने इस साल बहुत खराब प्रदर्शन किया है तो गलत नहीं होगा. टीम के न तो बल्‍लेबाज अच्‍छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही गेंदबाज ही मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पा रहे हैं. हालांकि विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी को सीएसके ने मैच में जरूर हरा दिया है. टीम अब तक 12 में से आठ हार चुकी है, केवल चार में ही उसे जीत मिली है. लेकिन इस बीच लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या एमएस धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं, तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं. लेकिन ये वीडियो आगे बढ़े, उससे पहले अभी के अभी फटाफट से nn SPorts को जरूर सबस्‍क्राइव कीजिए.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2020-10-27

Duration: 04:10

Your Page Title