Seaplane: भारत में भी आप ले सकेंगे सी प्लेन सेवा का लुत्फ

Seaplane: भारत में भी आप ले सकेंगे सी प्लेन सेवा का लुत्फ

सी प्लेन (Sea Plane) यानी पानी पर चलने वाला जहाज. अब आप भी सी-प्लेन की सवारी कर सकेंगे. सी-प्लेन सर्विस भारत में सामान्य होने जा रही है. 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) देश की पहली सी-प्लेन सर्विस का शुभारंभ करने जा रहे हैं. यह सर्विस गुजरात में शुरू की जाएगी. देश का पहला सी-प्लेन स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से साबरमती तक उड़ेगा. सी- प्लेन में 12 यात्री होंगे जो इस 205 किलोमीटर की दूरी को तय करेंगे.


User: NewsNation

Views: 10

Uploaded: 2020-10-27

Duration: 04:03