डीएम कह रहे हैं कुछ,और अधिकारी कर रहे हैं कुछ

डीएम कह रहे हैं कुछ,और अधिकारी कर रहे हैं कुछ

डीएम कह रहे हैं कुछ,और अधिकारी कर रहे हैं कुछbr #Dm ki baat #Nahi sun rahe adhikari #yah hai mamla br बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने आते ही अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि जिले में भ्रष्टाचार को वह बर्दास्त नही करेंगे और उनके नाम पर वसूली अक्षम्य होगी मगर जिलाधिकारी के रहते ही उनके अपने ही अधिकारी इससे बाज नही आ रहे । आज यह बात जिला योजना की बैठक में जनप्रतिनिधियों के सामने साफ हो गयी । सांसद और विधायकों की मौजूदगी में जिले के एक ब्लाक प्रमुख ने यह आरोप लगा कर सनसनी मचा दी ।यह दृश्य बाराबंकी की जिला योजना बैठक का है जहाँ बाराबंकी और अयोध्या के सांसद के साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी और अन्य बड़े अधिकारियों के साथ मौजूद थे । यह जिलाधिकारी वही है जो जिले में आते ही सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें भ्रष्टाचार और उनके नाम पर किसी प्रकार की धनवसूली से दूर रहने की चेतावनी देकर चर्चा में आ गए थे । आज जब वही जिलाधिकारी बैठक ले रहे थे तो जिले की निन्दूरा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख विजय शुक्ला ने गरीबो को मिलने वाले आवास में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप जड़ कर सनसनी फैला दी ।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2020-10-27

Duration: 03:03

Your Page Title