निकिता मर्डर केस: आरोपी छात्रा पर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बना रहा था

निकिता मर्डर केस: आरोपी छात्रा पर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बना रहा था

सोमवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ शहर स्थित अग्रवाल कॉलेज की बीकॉम ऑनर्स की एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला अपने कॉलेज की परीक्षा देने गई थी। पुलिस हत्या के दोनों आरोपियों-तौफीक और रेहान को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है। परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त से बात की गई है, जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


User: Prabhasakshi

Views: 0

Uploaded: 2020-10-28

Duration: 01:29

Your Page Title