शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापनbr #Teachers #Samasya #dm ko diya gyapanbr शिछक भर्ती में लगी रोक व मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग की समस्या को लेकर आज शिछको ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकार दे मांग करी की सरकार आगे आकर रुकी हुई 37000 भर्तियों का आर्डर कराकर हमारी नियुक्ति करे । आज शिछको ने प्रदर्सन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 69000 भर्तियों में 37000 भर्तियों में रोक लगी हुई हिया, हमारा मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, हम सरकार से मांग करते है कि अब तीन महीने बीत चुके है अब सरकार आगे आकर कोर्ट से बातकर हमारी रुकी हुई भर्तियों का आर्डर रिलीज कराए व 37000 शिछको का आर्डर रिलीज कराते हुए हमें नियुक्ति पत्र दे । शिछको ने कहा कि हमारा शिछक भर्ती में नाम है पर हमारी नियुक्ति रुकी हुई है जिससे मानसिक रूप से परेसान है सरकार दीपावली से पहले हमारी परेसानी का निस्तारण करते हुए हमारी रुकी हुई भर्तियों को मंजूरी दे ।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-10-28

Duration: 02:33

Your Page Title