पुलवामा हमला पाकिस्‍तान ने कराया था, यह इमरान सरकार का ऑफिशियल स्‍टेटमेंट : जीडी बख्‍शी

पुलवामा हमला पाकिस्‍तान ने कराया था, यह इमरान सरकार का ऑफिशियल स्‍टेटमेंट : जीडी बख्‍शी

पाकिस्तान में मोदी का डर के आगे इमरान खान का सरेंडर, कांप रहा था बाजवा, परेशान था कप्तान, पाकिस्तान ने कबूला 'पुलवामा' का गुनाह, इन मुद्दों पर भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने कहा, ये एक इजहारे जुल्म है. पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि उन्होंने ही पुलवामा हमला किया था. फवाद चौधरी ने तो पाकिस्तान की संसद में बड़ा साफ बोला है कि पुलवामा हमले में उनका हाथ है. जब एक स्टेटमेंट पार्लियामेंट में दी जाती है तो वो एक नपी-तुली स्टेटमेंट होती है, ये एक ऑफिशियल स्टेटमेंट है. मैं आरजू की मौजूदा स्थिति को समझ सकता हूं लेकिन मैं उन्हें एम्बैरिस्ड नहीं करना चाहूंगा.


User: NewsNation

Views: 0

Uploaded: 2020-10-30

Duration: 03:33

Your Page Title