SRH vs RCB, IPL 2020 : Virat Kohli की टीम इन 3 कारणों की वजह से बिखर गयी | वनइंडिया हिंदी

SRH vs RCB, IPL 2020 : Virat Kohli की टीम इन 3 कारणों की वजह से बिखर गयी | वनइंडिया हिंदी

शारजाह गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा था. पर यही मैदान अब बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है. ताश के पत्तों की तरह बल्लेबाज आउट हो रहे हैं और पूरी टीम बिखर जा रही है. शुरूआती मैचों में जहां औसतन एक टीम पहली पारी में 13 छक्के लगाती थी. वही अब घटकर सात पर आ गयी है. यानी अब शारजाह की पहली पारी में औसतन एक टीम सात छक्के ही लगा पाती है. पर हैरानी इस बात की है कि एबी डिविलियर्स और कोहली जैसे बल्लेबाजों के होते हुए भी पारी में मात्र एक छक्के आए. जोकि एबी डिविलियर्स ने ही लगाया. बाकी सब हाजिरी देने के लिए मैदान पर आए थे. 120 रन ही आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवरों में बना सकी.br br br Royal Challengers Bangalore (RCB), batting first against Sunrisers Hyderabad (SRH) at Sharjah, scored 1207. Sandeep Sharma (220) made early inroads in the RCB lineup. Rashid Khan (124) struck after the Powerplay, as RCB failed to gather momentum in their innings. Josh Philippe (32) and AB De Villiers (24), the highest scorers in the innings, fell in quick succession in the middle overs, after which RCB trudged along to 1207 in 20 overs.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 40

Uploaded: 2020-10-31

Duration: 02:22