MS Dhoni IPL 2021 खेलेंगे या नहीं, हो गया बड़ा खुलासा| CSK| BCCI|IPL 2020

MS Dhoni IPL 2021 खेलेंगे या नहीं, हो गया बड़ा खुलासा| CSK| BCCI|IPL 2020

आईपीएल 2020 में एमएस धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम पहले ही प्‍लेआफ से बाहर हो चुकी थी और टीम बाकी बचे हुए मैचों में औपचारिकता ही बची हुई थी. इस मैच के नतीजे से सीएसके और एमएस धोनी पर कोई भी असर नहीं होने वाला था. लेकिन इस बीच पिछले कुछ समय से सवाल ये भी उठ रहा है कि क्‍या धोनी अगले साल होने वाले आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे, या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह आईपीएल से भी संन्‍यास ले लेंगे. एमएस धोनी ने खुद ही इसका जवाब दे दिया है. आज इसी पर बात करेंगे.


User: NewsNation

Views: 593

Uploaded: 2020-11-02

Duration: 03:40

Your Page Title