आजमगढ़ में रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके

आजमगढ़ में रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके

आजमगढ़ में रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमकेbr #Azamgarh #Ramleela munch #Baar balao ka #Thumka br रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बोतल लेकर झूमते नजर आये आयोजकbr हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, लगाया धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोपbr नर्तकी का नृत्य देखने के लिए रामलीला में उमड़ी भीड़, कारोना प्रोटोकाल की उड़ाई गयी धज्जीbr पुलिस चैकी के कुछ ही मीटर दूरी पर हो रही थी नाच लेकिन मौन साधे रही पुलिसbr आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र माहुल पुलिस चैकी के पास रामलीला के आयोजन के नाम पर आयोजक अश्लीलता फैलाते नजर आये। जिस मंच पर भगवान श्रीराम के लीलाओं का मंचन होना था वहां बार बालाएं फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती नजर आयी। यहीं नहीं आयोजक मंडल के भी कुछ लोग नर्तकियों के साथ मंच पर झूमते नाचते नजर आये। चुंकि मामला बार बालाओं का था इसलिए भीड़ भी नियंत्रण के बाहर दिखी। पुलिस चैकी के बगल में कोरोना प्रोटोकाल की खुलकर धज्जी उड़ाई गयी लेकिन पुलिस मौन रही। इससे हिंदू संगठनों में काफी गुस्सा दिख रहा है। हिंदू संगठन के लोगों ने धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


User: Patrika

Views: 11

Uploaded: 2020-11-02

Duration: 03:18

Your Page Title