Economy में सुधार के संकेत, October में 1 Lakh Crore के पार हुआ GST कलेक्शन | वनइंडिया हिंदी

5.5K Views

05:46

For the first time since February, goods and services tax (GST) collections topped Rs 1 lakh crore in October, indicating that economic activity is headed to pre-Covid-19 levels. The mop up last month was 10.2% higher at Rs 1,05,155 crore, making it the fastest rise since the 15.6% growth recorded in March 2019.

कोरोना काल में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. उस समय देश की इकोनॉमी को कुछ हद तक बचाए रखने में कृषि सेक्टर की बड़ी भूमिका रही थी. लेकिन अनलॉक के बाद धीरे धीरे इकोनॉमी का पहिया चल पड़ा है. अक्टूबर महीने में सरकार के लिए 3 अहम कारक राहत लेकर आए हैं. पहला देश का जीएसटी कलेक्शन, दूसरा बिजली खपत में बढ़ोत्तरी और तीसरी राहत ऑटो सेक्टर से है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी सेक्टर्स में सुधार देखने को मिलेगा. वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा है कि अभी भी कुछ सेक्टर्स में थोड़ी परेशानी है, लेकिन आने वाले समय में अर्थव्यवस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी.

#Lockdown #GST #Economy #NirmalaSitharaman

Trending Videos - 21 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 21, 2024