आनलाइन मिलेंगे डाक्टर-दवा और इलाज: खर्च होगा बस एक रूपए

आनलाइन मिलेंगे डाक्टर-दवा और इलाज: खर्च होगा बस एक रूपए

pकेन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगो को एक बार फिर सौगात दी है। वर्चुअल कांफ्रेसिंग कर उन्होंने आयुर संजीवनी केन्द्र का उद्वघाटन किया है। आयुर संजीवनी केन्द्र अमेठी जिले के 13 ब्लाको में बनाया गया है। अमेठी के जो गरीब लोग है उनको एक रुपए में रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद अगर कोई बीमारी होती है तो उनको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डाक्टरो को दिखाया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा लिखी दवाएं भी यहां पर उपलब्ध रहेगी। यही नही अगर किसी मरीज को हीमोग्लोबिन की जांच करानी होगी तो वो भी सुविधा यहां पर नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। बताया गया है़ कि अमेठी के गरीब लोगों के पास इतना पैसा नही है कि वो बड़े शहरो के डाक्टरो दिखा सके उनके लिए इस केंद्र के खुल जाने से काफी सहूलियत मिलेगी और एक रुपये के पर्चे पर अच्छे डाक्टरो को दिखा कर अपना इलाज करा सकेगे। इन केंद्रो के संचालन करने वाले मैनेजर ने बताया कि जो लोग यहां पर आएंगे उनका पहले रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद उन्हे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अच्छे डाक्टरो से दिखाया जायेगा उसके बाद जो भी दवा लिखी जायेगी वो भी ऑनलाइन आएगी।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-11-02

Duration: 00:33

Your Page Title