COVER STORY: मिट्टी के दीपक बना कर आत्मनिर्भर बनने का सफर बगैर सरकारी सहायता के,

COVER STORY: मिट्टी के दीपक बना कर आत्मनिर्भर बनने का सफर बगैर सरकारी सहायता के,

राजस्थान के बारां जिले के उपखंड किशनगंज में सरकार के बिना सहयोग से आत्मनिर्भर बनने के लिए लोग प्रयासरत हैं। अपने परम्परागत कार्य को करते चले आ रहे हैं। इस कार्य में अब समयानुसार मशीनों को शामिल किया जा रहा है। ओर अपने घरेलू कुटीर उद्योग को बढाने के लिए अच्छे रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। इस काम में अपने कुटीर उद्योग को मजबूत करने के लिए स्वयं के धन का उपयोग कर रहे हैं। इसमें कुटीर उद्योग संचालित करcने वाले साहसी ने बताया कि अभी हम खुद का पैसा लगाकर कार्य कर रहे हैं। आगे सरकार के सहयोग से आत्मनिर्भर भारत के लिए योजना जो चल रही है। उसमें हम आवेदन करेंगे और ऋण लेकर अपना उद्योग धंधा को ऊंचाई पर ले जाएंगे। इस उद्योग धंधे को सीखने के लिए यदि कोई हमारा सहयोग भी लेना चाहे तो ले सकता है। हम अभी मिट्टी के बर्तन जैसे करवा, कलश दीपक मटका बनाने का कार्य कर रहे हैं। इसमें हमें अच्छी आमदनी हो जाती है। त्योहारी मौसम है। उसमें हम दिवाली के समय पर दीपक बनाते हैं । जिनको हम बेच कर अपना रोजगार चला रहे हैं । यह मिट्टी के दीपक बनाने का काम कर रहे हैं। इसको बनाने की प्रोसेसिंग हम लोगों को बताते भी हैं और हम से जुड़कर लोग व्यवसाय कर सकते हैं।br Thanks for watching "the voice of Justice" newsbr to get all updates and more to newsbr br Website-br br follow us on Twitter br Facebook Page telegram Instagrambr br LinkedIn - br Email- news.tvojustice@gmail.


User: The Voice Of Justice

Views: 30

Uploaded: 2020-11-02

Duration: 05:29

Your Page Title