सत्ता की धमक या पैसे की चमक, आखिर क्यों नहीं थम रहा मिट्टी का अवैध खनन

सत्ता की धमक या पैसे की चमक, आखिर क्यों नहीं थम रहा मिट्टी का अवैध खनन

pक्या खनन माफियाओं के आगे है प्रसासन नतमस्तक,आखिर क्यों नही थम रहा क्षेत्र में खनन। प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा दिन रात धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन, खनन माफिया जमीन को बना रहे बंजर। या फिर प्रशासन को मिल रहा मोटा रुपया, खनन के नाम पर रुपया बसूलने वाली पुलिस खुद को रखती मामले से दूर। कार्यवाही के लिए शिकायत करनी पर कहती है खनन इंचार्ज। एसडीएम, एडीएम या फिर डीएसडीम से शिकायत करो मेरी कोई जिम्मेदारी नही बनती है। पसगवां कोतवाली क्षेत्र में रोज होता बड़े पैमाने पर खनन रसूलपुर तफज्जुल हुसैन में तो पिछले कई दिनों से रात के अलावा दिन में भी खनन है जारी सत्ता की हनक व पुलिस का रुतवा दिखा रहे खनन कारोबारी।p


User: Bulletin

Views: 12

Uploaded: 2020-11-03

Duration: 00:33