गैंगस्टर की संपत्ति तहसील प्रशासन ने जब्त की

गैंगस्टर की संपत्ति तहसील प्रशासन ने जब्त की

pलखीमपुर खीरी: तहसील प्रशासन मितौली ने चलाया गुंडों के खिलाफ कड़ा अभियान, भारी पुलिस बल के साथ गैंगेस्टर के अभियुक्त की जमीन जब्त कर लगाया कुर्की का बोर्ड। जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में गैंगस्टर एक्ट थाना मितौली के अभियुक्तों की अचल कृषि योग्य 18 बीघे जमीन जोकि मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आशिक नगर में स्थित थी, तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार एवं थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी व प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह की मौजूदगी में जब्त कर ली गई है। ज्ञात हो कि मितौली थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 227 20 20,धारा 23 यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित है। के अभियुक्त थाना क्षेत्र मितौली के ग्राम मोहम्मदपुर नगरा निवासी अंबिका यादव,वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ अजीत कुमार यादव पुत्र गण विश्राम यादव की है।तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त गणों की भूमि जोकि मितौली तहसील के परगना औरंगाबाद के ग्राम आशिक नगर खाता संख्या 29 गाटा संख्या 446 क 0.132 हेक्टेयर एवं खाता संख्या 30 गाटा संख्या 4321.


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-11-04

Duration: 00:23

Your Page Title