वृद्ध ने लगाया महिला किराएदार पर दबंगई का आरोप

वृद्ध ने लगाया महिला किराएदार पर दबंगई का आरोप

pजनपद शामली में वृद्ध नें एक महिला पर 6 माह का किराया एवं हाथ उतार दिए हजारों रुपए ना देने का आरोप लगाते हुए महिला किराएदार पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के शहर लिलोन रोड का है। लिलोन रोड निवासी वृद्ध बृजपाल ने बताया कि उसने सबीना नाम की एक महिला को अपना कमरा किराए पर दिया था आरोप है कि उक्त महिला ने उसे ₹3000 की नगदी भी उधार ली थी। पीड़ित ने जब अपने किराए की मांग की तो आरोपी महिला ने उसके साथ दबंगई दिखाते हुए कमरा खाली कर दूसरी जगह कमरा ले लिया। जब पीड़ित ने अपना 6 माह का किराया एवं हाथ उधार दे हजार रुपए की नगदी की मांग की तो उक्त महिला ने वृद्ध के साथ दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़ित वृद्ध ने जब कोतवाली थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बुधवार को जिले के उच्च अधिकारियों सहित कोतवाली पर तहरीर देकर दबंग महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-11-04

Duration: 00:09

Your Page Title