बिहार के किशनगंज में राजद के समर्थन में युवा मतादाता, AIMIM भी मज़बूत

बिहार के किशनगंज में राजद के समर्थन में युवा मतादाता, AIMIM भी मज़बूत

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी ज़ोरों पर है। आख़िरी और तीसरे चरण में ही राज्य के मुस्लिम बहुल ज़िले किशनगंज में भी मतदान है। हाल ही में यहां उपचुनाव हुए थे जिसमें एआईएमआईएम को जीत मिली थी। इस लिहाज़ से एआईएमआईएम को किशनगंज में मज़बूत दावेदार माना जाता है। br br हालांकि चुनाव में बदलाव की लहर होने के साथ ही यहां के युवा मतदाता महागठबंधन को अपना समर्थन दे रहे हैं। युवा मतदाताओं का मानना है कि इसबार राजद को ही जीत मिलेगी।br br देखिए किशनगंज से गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ग्राउंड रिपोर्ट।


User: GoNewsIndia

Views: 63

Uploaded: 2020-11-05

Duration: 09:03

Your Page Title