PFI एजेंटों की बेल याचिका पर सुनवाई टली

PFI एजेंटों की बेल याचिका पर सुनवाई टली

PFI एजेंटों की बेल याचिका पर सुनवाई टलीbr #PFI Agent #Bel yachika #Sunwai tali br मथुरा। हाथरस कांड को लेकर हिंसा फैलाने के आरोप में पीएफआई के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। अपनी भेज करो आरोपियों को थाना हाईवे क्षेत्र स्थित गोवर्धन मार्ग पर बनी अस्थाई जेल में रखा गया। वही मसूद अहमद और आलम की बेल की अर्जी जिला न्यायालय में लगाई गई थी। आज बेल अर्जी पर सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल और सीजीएम अंजू राजपूत ने एसटीएफ को दी 48 घंटे की रिमाइंड के चलते बेल अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। शासकीय अधिवक्ता नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसटीएफ को 48 घंटे की रिमाइंड पर चारों आरोपियों को दिया गया है। न्यायालय द्वारा दी गई अवधि के बाद ही आरोपियों की बेल अर्जी पर सुनवाई हो सकेगी। नारायण शर्मा ने यह भी बताया कि आगामी 9 नवंबर को मसूद अहमद और आलम की बेल अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। वही एसटीएफ की अभिरक्षा में चारो अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है। सभी आरोपियों के ऊपर देशद्रोह मुकदमे के साथ साथ हिंसा फैलाने और अन्य धाराओं में चार्ज लगाया गया है।


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2020-11-05

Duration: 01:33

Your Page Title