उज्जैन: गांजा तस्कर जीतू बुंदेला के अवैध निर्माण को जमींदोज किया

उज्जैन: गांजा तस्कर जीतू बुंदेला के अवैध निर्माण को जमींदोज किया

pउज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन पर और सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के आदेशानुसार कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में आज की उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई। शहर का कुख्यात गांजा तस्कर और अपराधी जिस पर लगभग 44 प्रकरण से भी ज्यादा उज्जैन में पंजीबद्ध है। ऐसे अपराधी बदमाश जीतू बुंदेला का आज अवैध निर्माण उज्जैन पुलिस ने किया जमींदोज। उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला का सख्त निर्देश है किसी भी प्रकार का अपराधी हो माफिया हो जिससे आमजन परेशान ऐसे अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई उज्जैन पुलिस करेगी। पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में कुख्यात अपराधी गांजा तस्कर जीतू बुंदेला का अवैध निर्माण जमींदोज किया गया। बाईट:--- सीएसपी पल्लवी शुक्लाp


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-11-05

Duration: 00:28