Ahoi Ashtami 2020: अहोई अष्टमी भोग में जरूर चढ़ाएं मालपुआ | Ahoi Ashtami Bhog | Boldsky

Ahoi Ashtami 2020: अहोई अष्टमी भोग में जरूर चढ़ाएं मालपुआ | Ahoi Ashtami Bhog | Boldsky

अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत (November) 8 नवंबर को मनाया जाएगा. अहोई अष्टमी को अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु और भलाई के लिए सुबह से लेकर शाम तक यानि गोधूलि बेला तक उपवास करती हैं. शाम को आकाश के तारों को देखने के बाद व्रत खोला जाता है. कुछ महिलाएं चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत खोलती हैं.


User: Boldsky

Views: 73

Uploaded: 2020-11-06

Duration: 01:27