शौच के लिए गए युवक का खेत मे मिला शव, हत्या की आशंका

शौच के लिए गए युवक का खेत मे मिला शव, हत्या की आशंका

pलखीमपुर खीरी- सोमवार को समय 05:34 बजे थाना ईसानगर पर वादी परसादी पुत्र मोती निवासी दुर्गापुर पडरी थाना ईसानगर खीरी ने सूचना दी कि रविवार को समय लगभग 08 बजे रात्रि में उनका पुत्र हरिनाम उम्र लगभग 20 वर्ष घर से शौच के लिए गया था। बाद में वह घायल अवस्था में खेत में पाया गया और थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 56420 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया है। क्षेत्राधिकारी धौरहरा के नेतृत्व में, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा। मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-11-09

Duration: 00:34

Your Page Title